पुणे में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन-डे में भारत ने इयोन मॉर्गन के बारे में अंपायर द्वारा दिए गए निर्णय के खिलाफ रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला भारत के पक्ष में दिया।
INDvsENG: पुणे वनडे में ‘विराट’ जीत के लिए उतरेंगे भारतीय शेर
हार्दिक पांड्याे की गेंद पर मॉर्गन खिलाफ विकेटकीपर धोनी ने कैच की अपील की थी। उन्होंने गेंद लपकने के साथ ही उसे हवा में उछाल दिया था और खुशी का इजहार किया था। लेकिन अंपायर सीके नंदन ने इस फैसले को ठुकरा दिया था। धोनी ने इसी के साथ हाथ से ‘टी’ आकार बनाते हुए कप्तान विराट कोहली से रैफरल लेने को कहा और विराट ने ऐसा ही किया। वैसे गेंदबाद हार्दिक पांड्या और कई फील्डरों ने भी आउट के लिए अपील की थी। भारत द्वारा रैफरल मांगने के बाद थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद मॉर्गन (28) को आउट करार दिया। इस तरह भारत को इस मैच में तीसरी सफलता मिली
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में इन 10 खिलाडि़यों का चुना जाना तय
कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा था कि वे डीआरएस के मामले में धोनी की सलाह को महत्व देंगे और इस तरह पहले निर्णय में धोनी की सलाह टीम इंडिया और विराट के काम आई।