37 साल की भारतीय स्पिनर ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज लेफ्ट-आर्म स्पिनर गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है।

हैदराबाद की गलियों से निकलकर वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े मंच तक का उनका यह सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। 2008 में डेब्यू करने वाली गौहर ने भारत के लिए 50 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। वह 2009 और 2013 के महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहीं।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास

दरअसल, गौहर ने अपने करियर में उन्होंने भारत के लिए 95 विकेट झटके, जिनमें से 66 विकेट सिर्फ वनडे क्रिकेट में आए। उनका बेस्ट स्पेल 4 विकेट पर 4 रन का रहा, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर के लगभग आखिरी वनडे में किया था।, जबकि मई 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ ODI मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

 

गौहर ने संन्यास का एलान करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा

“मुस्कुराते हुए क्रिकेट को अलविदा। भारतीय जर्सी को गर्व और जुनून साथ पहनने के सालों बाद अब समय आ गया है कि वह अपने क्रिकेट सफर के सबसे भावुक पल को लिखें। वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा करती हैं। भारत का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। सभी साथियों, कोच, सिलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद।”

उन्होंने आगे लिखा कि क्रिकेट हमेशा उनका घर रहेगा। हालांकि एक खिलाड़ी के रूप में मेरे करियर का अंत हो गया है, लेकिन खेल के लिए उनका प्यार पहले से कहीं ज्यादा है। वह क्रिकेट में नए तरीकों से योगदान देने, प्रेरित करने, मार्गदर्शन करने और खेल की सेवा करने के लिए उत्सुक हैं। यह संन्यास नहीं है। यह बस एक सुनहरे अध्याय का अंत है।

बता दें कि 2014 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भले ही गौहर टीम इंडिया से बाहर हो गईं थी, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका सफर चलता रहा। उन्होंने हैदराबाद, रेलवे, पुदुच्चेरी और बंगाल जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। हाल ही में वह विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की जर्सी में नजर आईं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com