तेलंगाना (आयुध निर्माणी मेडक) ने ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित जानकारी के लिए आप खबर को पूरा पढ़ें साथ ही साथ नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें –शैक्षिक योग्यता – 10 वीं + आईटीआई अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 370 पद
रिक्त पदों का नाम – ट्रेड्समैन (Tradesman)
आवेदन करने की तिथि – 17-02-2017 से 10-03-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 18-32 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 18,000 /- रुपये + अन्य भत्ते रहेंगे.
आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |