डायरी दिनांक 27 अप्रैल 2017: गुरु माँ की डायरी से जानें अपने गुरु को

27 अप्रैल, 2017…….’पलस्तर करने वाली कन्नी’ के आगे….मैंने आश्रम पहुँचते ही श्रीगुरुजी से पूछा – ” लोग शनि से क्यों डरते हैं कि ‘कन्नी’ पर भी पैसे चढ़ा रहे हैं … मैंने तो यह भी सुना है कि शनि सूर्यपुत्र है और इनका जन्म सिंगनापुर गांव में हुआ है, क्या ये सच है?।”
डायरी दिनांक 27 अप्रैल 2017: गुरु माँ की डायरी से जानें अपने गुरु को“आपने तो मेरी दुःखती रग छेड़ दी। शनि (Saturn) एक ग्रह है जहाँ पर Helium, Hydrogen और Ammonia गैस प्रचुर मात्रा में पाई जाती है, सूर्य के चक्कर लगाने में, शनि 29.5 वर्ष लेता है, यह एक शुष्क ग्रह है जिस पर 1800 km/घंटे की रफ्तार से आंधी चलती है और सबसे बड़ी बात, यह ग्रह पृथ्वी से 9 गुणा बड़ा है…” ,ये एक सांस में बोले जा रहे थे ….,”अब सिर्फ commen sense ही लगा लो कि जो ग्रह पृथ्वी से 9 गुणा बड़ा है वह पृथ्वी के एक देश के एक छोटे से गांव में कैसे जन्म ले सकता है?”
“Saturday के दिन, क्या define किया है आपने Saturn को…sting operation कामयाब” – मैं बोली।

 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com