पिछले महीने स्वाइप कनेक्ट ग्रांड और स्वाइप एलीट पावर लॉन्च करने के बाद स्वाइप टेलीकॉम ने गुरुवार को अपनना नया कनेक्ट स्टार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्वाइप कनेक्ट स्टार की कीमत 3,799 रुपये है। 4जी वीओएलटीई वाला यह बजट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर शॉपक्लूज़ पर मिलेगा। कनेक्ट स्टार सिल्वर, गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में आएगा।स्वाइप कनेक्ट स्टार में 4 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.0 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इस डिवाइस में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो स्वाइप कनेक्ट स्टार में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 1800 एमएएच की बैटरी है जिससे 10 घंटे तक का टॉकटाइम और 180 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। स्वाइप कनेक्ट स्टार का वज़न 130 ग्राम है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 3जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्ल्टूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है। कनेक्ट स्टार में एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।