38 नहीं सेना ने मारे इतने आतंकी कि नवाज सोच भी नहीं सकते
अब ये जानकर नींद हराम हो जाएगी कि भारतीय सेना ने 38 नहीं 50 आतंकियों को मारा था। जी हां शुक्रवार को एक बार फिर सेना ने खुलासा किया है कि हमने 38 नहीं

भारत को तबाह करने के लिए पाकिस्तान ने भेजा फाइटर जेट
भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाक अब पलटवार करने की तैयारी में है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपना एक फाइटर जेट बॉर्डर पर भेजा है। BSF के सूत्रों ने बताया कि सुबह से ही बॉर्डर पर वो जेट उड़ रहा है।
पाकिस्तान, बॉर्डर से खाली कराए 1000 गांव
##MC-ADS##
पाकिस्तान ने बॉर्डर से सटे लगभग एक हजार गांव खाली करा लिए हैं। ऐसा अक्सर जंग से पहले की जाने वाली तैयारी के दौरान ही किया जाता है। अटारी समेत पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से देर रात तक लोग परिजनों और शहरों की तरफ कूच करते रहे।
भारत में भी सरकार ने 87 हजार पुलिसवालों और 30 हजार मेडिकल स्टाफ समेत सीमावर्ती जिलों के अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी है। डीसी की परमिशन के बिना कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना स्टेशन छोड़ नहीं जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features