मल्टीमीडिया डेस्क। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हैमिल्टन में बुधवार को खेले गए चौथे वन-डे में एक ऐसा चमत्कार हुआ जो अंतरराष्ट्रीय वन-डे में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। इस मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों स्पिनरों ने पहला और दूसरा ओवर डालकर की। न्यूजीलैंड के स्पिनरों जीतन पटेल ने पहला और मिचेल सेंटनर ने पारी का दूसरा ओवर डाला।
राहुल ने प्यार से दिया अपने फैन को ये जवाब
न्यूजीलैंड ने द. अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की। यह 3843वां अंतरराष्ट्रीय वन-डे था। अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया जब दो स्पिनरों ने मैच की शुरुआत की। इससे पहले आठ बार स्पिनरों ने दूसरी पारी की शुरुआत की थी, लेकिन पहली पारी में कभी ऐसा मौका नहीं आया था।