हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ हुवावे ब्रांड का हॉनर 9 लाइट आज फिर से सेल के लिए है। इस फोन के तीन कलर वेरियंट मार्केट में आ गए हैं जिनमें ग्रे, मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू शामिल हैं। बता दें कि इस फोन के दो वेरियंट की सेल पहले हो चुकी है लेकिन ग्रे वेरियंट की आज पहली सेल है। फ्लैश सेल की शुरुआत फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से होगी।
Honor 9 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, 5.65 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं इस फोन में कंपनी का हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। यह फोन 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा। फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 2 रियर और 2 फ्रंट कैमरे हैं। रियर पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में भी 13+2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। कैमरे में 3डी ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट (बैकग्राउंड), पैनोरमा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा फोन में 3000 एममएएच की बैटरी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये होगी।