इंडियन एथलीट गोमती मारीमुथु ने डोप परीक्षण में असफल होने के उपरांत हुई 4 वर्ष के प्रतिबंध की सजा के विरुद्ध CAS में चुनौती दी है. गोमती ने दोहा एशियाई चैम्पियनशिप 2019 के 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था. उनके ‘B’ नमूने की जांच में भी प्रतिबंधित ‘एनाबोलिक स्टेरॉयड नैंड्रोलोन’ पाए जाने के उपरांत खेल पंचाट ने पदक वापस लेने के साथ उन पर चार साल का प्रतिबंध जारी कर दिए गये थे. 
उन्होंने PTI से कहा, ‘नियमों के अनुसार खेल पंचाट में अनुरोध दायर कर दिया गया है. हमने 4 वर्ष के प्रतिबंध और मुझ पर लगाए गए 1,000 ब्रिटिश पाउंड के जुर्माने के विरुद्ध अपील की है.’ नियमों के अनुसार सजा सुनाए जाने की प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर अपील दायर करवाई जा सकती है.
तमिलनाडु की इस एथलीट को अप्रैल में कतर में 2019 एशियाई ट्रैक चैंपियनशिप में एनाबॉलिक स्टेरॉयड नैंड्रोलोन के लिए संक्रमित पाए गए है. उनके ए नमूने को बीते वर्ष मई में पॉजिटिव पाया गया था. जिसके अनुसार उन पर यह प्रतिबंध मई 2023 तक जारी रहने वाला है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features