4 सालों में देश के विकास इंजन के रूप में उभरा UP: सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदेश स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन करने के बाद मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन में उत्तर प्रदेश की सरकार ने आज चार वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। हम प्रदेश की 24 करोड़ जनता को अभिनंदन करते हैं। आज के ही दिन उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी। उस दिन के बाद से हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश देश के विकास इंजन के रूप में उभरा है। हमारा लक्ष्य राज्य की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के संदर्भ में बनाना है।

उन्होंने कहा कि मुझे हार्दिक संतुष्टि की अनुभूति है कि आज ही के दिन चार वर्ष पहले उत्तर प्रदेश का दायित्व हमारी सरकार ने संभाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल की मदद से हमने प्रदेश में कई परिवर्तन किए हैं। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में जहां पहले उत्तर प्रदेश 23वें नंबर पर रहता था लेकिन आज अपनी कार्यनीति की वजह से पहले नंबर पर है। प्रदेश में जब अर्थव्यवस्था, निवेश अनुकूल वातावरण, प्रति व्यक्ति आय की बात आती थी तो हम प्रथम तीन स्थानों में भी नहीं टिकते थे। प्रदेश में बेरोजगारी भी ज्यादा थी। आज प्रदेश निवेश अनुकूल वातावरण बनाने में सफल रहा है। पहले की सरकारों में सोच की कमी थी जिसकी वजह से प्रदेश बीमारू हुआ था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड जहां पेयजल का संकट रहता था वहां आज प्रधानमंत्री के जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमने हर घर जल की योजना के माध्यम से पानी की कमी को पूरा किया। हर गांव को बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी हैं। ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के लिए कनेक्टविटी बहुत बड़ा योगदान देती है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने हर गांव में बेहतर सड़कों का निर्माण कराया है। प्रदेश में सिंचाई की जो 11 परियोजनाएं लागू नहीं हो सकी थीं उन्हेंं लागू किया गया जिससे किसानों को सिंचाई में सहूलियत मिली है। हमने प्रदेश के किसानों को आधुनिक नीति से जोडऩे के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खोले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही प्रदेश है जो कभी गन्ना उत्पादन में पहले नंबर था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने गन्ना मिलों को बंद कर इसे बर्बाद कर दिया था। इसके बाद हमारी सरकार ने गन्ना उत्पादन को फिर से एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। जहां गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान हुआ है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। उसका परिणाम रहा है कि डकैती, दुष्कर्म तथा भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है। पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार ने कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर उसे अमल में लाया, पुलिस कॢमयों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमी को पूरा किया गया। इसी प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था, यहां डर का माहौल था लेकिन आज प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है। विगत चार वर्षों में सभी पर्व पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुए, चार वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि चार वर्ष पहले पहले जिस उत्तर प्रदेश को देश और दुनिया में बीमारू कहा जाता था, जहां युवा पलायन को मजबूर था, आज उसकी प्रगति और नीतियां अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन रही हैं। हमने प्रदेश में निवेश का माहौल बनाया। पहले यूपी में बेरोजगारी दर अधिक थी, लेकिन उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा। हमारे कार्य के परिवर्तन के बाद से उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान मिली है।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता के पथ पर तेजी से बढ़ता हुए उत्तर प्रदेश में चार वर्ष में 40 लाख परिवारों को आवास मिले हैं। हर गांव की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया है। प्रदेश सरकार ने पूंजी निवेश की राह में आने वाली बाधाओं को चिह्नति कर सिंगल विंडो प्रणाली के माध्यम से निवेश प्रक्रियाओं को सुगम बनाया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण काल में विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर वैश्विक मीडिया जगत तक में उत्तर प्रदेश की कोरोना संघर्ष रणनीति की सराहना की गई। नि:संदेह इस आपदाकाल में राष्ट्रीय पटल पर एक नया उत्तर प्रदेश उभर कर आया है।

उन्होंने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन में भी प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन किया। हमने किसानों के हितों के लिए कार्य प्रारम्भ किए हैं। सॉयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई जैसी योजनाएं प्रदेश में लागू हुई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। विश्व के सबसे बड़े अभियान स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। खाद्यान्न उत्पादन में भी प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन किया।

स्वतंत्रदेव सिंह ने दी मुख्यमंत्री को बधाई: इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के 19 मार्च 2021 यानी आज चार वर्ष पूरा करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमकर बधाई मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर जाकर उनको बधाई दी।

स्वतंत्र देव सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस अवसर पर एक बुके प्रदान कर उनको बधाई देने के साथ ही आने वाले एक वर्ष के कार्यकाल के लिए शुभकामना प्रेषित की। योगी आदित्यनाथ सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार से प्रदेश भर में आठ दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। आठ दिवसीय आयोजनों के पहले दिन सभी जिलों में पत्रकार वार्ता व विकास कार्यो की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। भाजपा के महामंत्री अमरपाल मौर्य ने बताया कि सभी जिलों में जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यो की प्रदर्शनी लगाई जायेंगी। जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, बोर्डो, आयोगों, निगमों के अध्यक्ष व सदस्य करेंगे।

जिला मुख्यालयों पर भी प्रेसवार्ता के माध्यम से योगी आदित्यनाथ सरकार की योजनाओं को प्रचारित किया जाएगा। इसी कड़ी में 20 मार्च को विधानसभा क्षेत्रों में विधायक स्थानीय स्तर पर कराए विकास कार्यो का दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे। 21 मार्च को 826 ब्लाकों पर किसान मेला तथा नगर निकायों में आत्मनिर्भर संकल्प के साथ विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 22 को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम तथा 23 मार्च को 3051 जिला पंचायत वार्डों में युवा सम्मेलन होंगे। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी, खोमचा, पटरी दुकानदारों के ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम तथा 25-26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक घर तक संपर्क किया जाएगा।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com