इन 4 क्रिकेटर्स को मौत छू कर निकल गई, जान जाते-जाते बची

वो कहते हैं न कि जब तक ऊपर वाला न चाहे कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है, मौत के मुंह से भी इंसान सही सलामत बाहर आ जाता है। ऐसा ही कुछ इन चार खिलाड़ियों के साथ में हुआ है। आज हम बताएंगे कि ये 4 खिलाड़ी कौन हैं और किस तरह मौत के मुंह से बाहर निकले व इनकी जान कैसे जाते-जाते बच गई।

1. मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक बार भायनक कार एक्सीडेंट हुआ था। वे देहरादून से दिल्ली लौट रहे थे तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनकी जान जाते-जाते बची थी। उनकी दाईं आंख के ऊपरी हिस्से में गहरी चोट आ गई थी और उनके आंख के ऊपर कई टांके भी लगे थे।

2. करुण नायर

2016 इस भारतीय खिलाड़ी का बहुत ही खराब साल रहा था। वे उस वक्त केरल में छुट्टियां बिता रहे थे। वे छुट्टियां बिताने के दौरान अपने परिवार के साथ पम्पा नदी पार करके एक मंदिर की ओर जा रहे थे। हालांकि जिस नाव से वे पम्पा नदी पार कर रहे थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उन्हें कुछ दूर तक तैर कर ही जाना पड़ा था। फिर पास के गांव के लोगों ने उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि इस दुर्घटना में उनके एक रिश्तेदार की मौत  हो गई थी।

3. ओशाने थाॅमसी

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थाॅमस ने भी मौत को काफी नजदीक से देखा है और उसे चकमा देकर लौट आए। 2020 में फरवरी के माह में उनका एक्सीडेंट हुआ था और उनकी कार पलट गई थी। उन्हें हादसे से उबरने में वक्त लगा था।

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में अबकी इन दिग्गजों का जलवा नहीं होगा, लिस्ट में भारतीय भी

ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलपिंक के मेडलों में हुआ है 32 किलो सोने का इस्तेमाल, ऐसे बना

4. ब्रूस फ्रंच

1987-88 के बीच में ब्रूस पाकिस्तान के दौरे पर थे। मैदान में गेंद किसी दर्शक के पास चली गई और उसने गेंद फेंक कर वापस की तो इनके सिर पर जा लगी। फिर वे हाॅस्पिटलाइज हो गए और उनके सिर पर हाॅस्पिटल में लाइट गिर पड़ी। फिर 1985-86 के बीच में उन्हें कुत्ते ने भी काट लिया था। फिलहाल ब्रूस ने संंन्यास ले लिया है और वे अब इंग्लैंड टीम के कोच हैं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com