एचएमडी ग्लोबल ने पिछले महने चीन में अपनी X सीरिज के तहत एक नया फोन Nokia X6 लॉन्च किया था। अब जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया की भारतीय वेबसाइट पर फोन के लिए एक सपोर्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा शाओमी भी Redmi 6 Pro स्मार्टफोन और Mi Pad 4 टैबलेट को भी अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो इन्हें 25 जून को लॉन्च किया जा सकता है।
Nokia X6:
चीन में इस फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन यानी करीब 13,900 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1699 चीनी युआन यानी करीब 18,100 रुपये है।
फीचर्स: इस फोन में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280 x 1080 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट से लैस है। इसकी इटंरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फोन में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
यह फोन कंपनी का ऐसा पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें iPhone X जैसा नॉच डिजाइन दिया जा सकता है। इस फोन की एक फोटो चीन की माइक्रोब्लॉगिग वेबसाइट पर पोस्ट की गई है जिसमें फोन का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 है। साथ ही फोटो में ‘A’ और ‘I’ भी लिखा गया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह फोन AI आधारित फीचर्स से लैस होगा। इसके अलावा फोटो में 4,0,0,0 नंबर भी दिए गए हैं जिसमें 4000 एमएएच बैटरी का संकेत माना जा रहा है। वहीं, 6,2,5 नंबर को स्नैपड्रैगन 625 का संकेत माना जा रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features