40% तक बढ़ा सकते हैं अपनी कार-बाईक का माइलेज, करने होंगे ये काम…

नई दिल्‍ली. कार छोटी हो या बड़ी माइलेज हर किसी  के लिए मायने रखता है। अगर कंपनी के बताए गए माईलेज से कम देती है तो चिंता बढ़ने लगती है।

40% तक बढ़ा सकते हैं अपनी कार-बाईक का माइलेज, करने होंगे ये काम...
इंजन गर्म होने का रखें ध्‍यान, बचेगा 20 फीसदी ईंधन पीसीआरए के मुताबिक सुबह-सुबह बाईक और कार को स्‍टार्ट करने के बाद खड़े-खड़े उसे एक्‍सलरेट नहीं करना चाहिए। कार को स्‍टार्ट… 

इंजिन को रखे हेल्‍दी, बचेगा 6 फीसदी पेट्रोल पीसीआरए की स्‍टडी में सामने आया है कि अगर आप अपने कार के इंजन की रेग्‍युलर देखभाल करते हैं तो आप फ्यूल कंजम्‍प्‍शन… 

सही गियर में चलाएं, बचेगा 20 फीसदी पेट्रोल  यदि आप सही गियर में कार नहीं चलाते हैं तो कार 20 फीसदी तक अधिक पेट्रोल खपत कर सकती है। इसलिए सही गियर… 

45-55 KMPH पर मिलेगा 40 फीसदी अधिक माईलेज  पीसीआरए की स्‍टडी में पाया गया है कि यदि कार को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड से ज्‍यादा चलाया जाता है तो… 

क्‍लच पर न रखें पैर, बचेगा 3 फीसदी ईंधन  अक्‍सर देखने में आता है कि कुछ लोग कार को चलाते वक्‍त हर समय क्‍लच पर पैर रखे रहते हैं।

समय पर साफ करें एयर क्‍लीनर  कार के एयर क्‍लीनर को समय-सयम पर खुद भी साफ करते रहना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो धूल आपकी कार के इंजन… 

टायर प्रेशन का रखें ध्‍यान  पीसीआरए की स्‍टडी में टायर प्रेशर को विशेष जगह दी गई है। स्‍टडी में पाया गया है कि यदि आप निर्धारित प्रेशर की तुलना में 25… 

-कार निर्माता के द्वारा रिकमंड किया हुआ इंजन ऑयल का ही इस्‍तेमाल करें, यदि इंजन ऑयल मोटा होगा तो इंजन  2 फीसदी अधिक तेल खपत कर सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com