नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चाहे जितना भी शोर मचा हो, लेकिन आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन दे रहे पाकिस्तान को सबक सिखाने में भारत कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। पिछले दिनों भारत ने बिना नियंत्रण रेखा पार किए पाकिस्तान की चार चौकियों को गोलाबारी कर तबाह कर दिया है। इसमें तीन दर्जन से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक भी मारे जाने की सूचना है। इसी तरह भारतीय बलों ने पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों को घुसपैठ करवाने की 18 कोशिशों को भी नाकाम कर दिया है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस दौरान पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में दाखिल करवाने की भी लगातार कोशिश हो रही है। भारतीय सैन्य बलों ने इस दौरान घुसपैठ की 18 कोशिशों को नाकाम कर दिया। हालांकि पाकिस्तान ने अपनी किसी चौकी के ध्वस्त होने या इतनी बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है।
हॉलीवुड में लीक हुआ प्रियंका का अब तक सबसे बोल्डMMS, गुस्से में बॉलीवुड
इससे पहले 29 सितंबर को भारतीय सेना की ओर से किए सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तानी इलाके में मौजूद आतंकवादियों के लांचिंग पैड को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया था। तब भी पाकिस्तान ने इससे पूरी तरह इंकार कर दिया था। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव चल रहा है।