अखबार पढ़ते हो, तो आपको यह पता ही होगा कि इन दिनों अमेरिका में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इंसानों के साथ-साथ ठंड का असर जीवों पर भी पड़ रहा है।
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पोस्ट किया है शेलोट रिवर स्वैम्प पार्क ने। वीडियो में पूरी तरह से बर्फ में जमा हुआ एक मगरमच्छ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया के इस वीडियो को लोगों ने खूब शेयर किया है।
मगरमच्छ – 40 डिग्री के तापमान में भी जिंदा रह सकते हैं। इसके लिए उनका मेटाबोलिज्म धीमा हो जाता है और वो ज्यादातर नींद की मुद्रा में रहते हैं। सांस लेने के लिए वो सिर्फ अपनी नाक बाहर निकालते हैं।