44000 रुपये तक सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy Z Flip 6 5G का टॉप मॉडल

सैमसंग का फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 6 5G पर धमाकेदार डील मिल रही है। सैमसंग ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। सैमसंग के इस फोन पर यह दमदार डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर मिल रहा है। सैमसंग के इस फोन को फिलहाल लॉन्च प्राइस के 44000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G स्मार्टफोन में कवर और मेन स्क्रीन में AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस, डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां हम आपको सैमसंग के इस फोन पर मिल रहे डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G डील
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G स्मार्टफोन को फिलहाल 79,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने इस फोन को 1,21,999 रुपये की कीमत में अमेजन पर लिस्ट किया है। इसके साथ ही अमेजन पर HDFC, OneCard, और दूसरे बैंक के कार्ड पर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग के इस फोन पर यह डील 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट पर मिल रही है।अमेजन पर सैमसंग के इस फोन को यूजर्स ईएमआई पर खरीद सकते हैं। Galaxy Z Flip 6 5G को 3836 रुपये की शुरुआती ईएमआई में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो एडिशनल डिस्काउंट भी ले सकते हैं। हालांकि, यह पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा।

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में 3.4-इंच का (720×748 pixels) AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके साथ ही मेन डिस्प्ले 6.7-इंच का Full-HD+ (1,080×2,640 pixels) AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग का यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 12GB तक रैम के साथ आता है।

सैमसंग Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें सैमसंग के इस फोन में 10 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com