लड़के हो या फिर लड़कियां माथे पर सजा टीका या बिंदी सबको पसंद होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि तरह तरह की ये बिंदिया सिर्फ चेहरे की सुंदरता ही नहीं बढ़ाती बल्कि इसके पीछे एक मतलब भी होता है।
 हाल ही में बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म बाहुबली 2 में भी आपने हर किरदार को अपने माथे पर लगे अलग-अलग टीके के साथ देखा होगा। आगे की स्लाइड्स में क्लिक करके जानें किस टीके का क्या मतलब होता है।
हाल ही में बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म बाहुबली 2 में भी आपने हर किरदार को अपने माथे पर लगे अलग-अलग टीके के साथ देखा होगा। आगे की स्लाइड्स में क्लिक करके जानें किस टीके का क्या मतलब होता है। 
 अमरेंद्र बाहुबली
अमरेंद्र बाहुबली
 
देवसेना
देवसेना की बिंदी लैंगिक समानता का प्रतीक है। फिल्म में भी देवसेना सिर्फ अमरेंद्र बाहुबली का प्यार ही नहीं थी बल्कि एक बहादुर राजकुमारी भी होती है।
भल्लाल देव के माथे पर उगते सूरज वाला तिलक फिल्म में महिष्मती के राज्य का प्रतीक है।
शिवगामी के माथे पर लगी गोल्डन ग्लिटर वाली लाल बड़ी बिंदी उसके तेज तर्रार स्वभाव की प्रतीक है। उसकी बिंदी किसी आने वाले ज्वालामुखी को प्रदर्शित करती है। उसकी बिंदी पूरी तरह से शिवगामी के चरित्र को सही बताती हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					