मध्य प्रदेश के रीवा से 47 दिन पहले अपहृत किए गए सीधी जिले के हार्डवेयर व्यवसायी संत बहादुर सिंह उर्फ लाला (35) को पुलिस ने शनिवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया। वे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के परवाती गांव में मिले। इसके साथ ही फिरौती के रूप में परिजन से वसूले गए 40 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
2016 में रीवा जेल में बंद बलिंदर बीमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती किए जाने पर वहां से फरार हो गया था। तभी से इसकी तलाश भी जारी थी। आरोपितों को लाने रीवा से चार टीमें बिहार रवाना कर दी गई हैं। इस अपहरणकांड की गुत्थी सुलझाने 5 राज्यों की पुलिस लगी थी, जिसमें 32 पुलिस अधीक्षक, 12 आईजी सहित एसटीएफ-एटीएस, आरपीएफ, जीआरपी पुलिस का अहम रोल रहा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features