5 दिन में 57% तक रिटर्न देने वाले धमाकेदार शेयर

लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली, फार्मा पर नए अमेरिकी टैरिफ, H-1B वीजा पर नए बढ़े हुए शुल्क और गिरते रुपये के बीच भारतीय बाजारों में तीन हफ्तों की तेजी का सिलसिला टूट गया और लगभग छह महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) के लगातार सपोर्ट और जीएसटी रेट कट ने बाजार को जरूरत कुछ सहारा दिया।

बीते हफ्ते, निफ्टी 50 672.35 अंक या 2.65 प्रतिशत गिरकर 24,654.70 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 2199.77 अंक या 2.66 प्रतिशत गिरकर 80,426.46 पर बंद हुआ। वहीं 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को सिर्फ 5 दिन में 57 फीसदी तक रिटर्न दिया। एफडी या म्यूचुअल फंड से इतना रिटर्न मिलने में लंबा समय लग सकता है, जबकि इन शेयरों ने केवल 5 दिन में ही इतनी कमाई करवा दी।

404.07 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली इस स्मॉल कैप कंपनी ने 5 दिन में निवेशकों को 56.86 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर पिछले हफ्ते 187.05 रुपये से 293.40 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को इसके शेयर में 19.3 फीसदी की तेजी आई।

NACDAC Infrastructure का शेयर पिछले हफ्ते 32.68 रुपये से 48.12 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 47.25 फीसदी रिटर्न मिला। हालांकि शुक्रवार को ये 10 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। इसकी मार्केट कैपिटल 50.65 करोड़ रुपये है।

मात्र 6.48 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली Unishire Urban Infra का शेयर शुक्रवार को 4.72 फीसदी के साथ बंद हुआ। पूरे हफ्ते में इसने 1.82 रुपये से 2.66 रुपये तक की छलांग लगाई, जिससे निवेशकों को 46.15 फीसदी रिटर्न मिला।

ईशान इंफ्रास्ट्रक्चर्स एंड शेल्टर्स के शेयर ने पिछले हफ्ते 7.36 रुपये से 9.78 रुपये पर पहुंचकर 32.88 फीसदी रिटर्न दिया। शुक्रवार को ये 1.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था। इसकी मार्कट कैपिटल 6.12 करोड़ रुपये है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com