किसी भी लड़की की परफेक्ट पर्सनैलिटी के लिए चेहरे के साथ-साथ हाथों का खूबसूरत होना भी जरूरी होता है. लड़कियां अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए पार्लर जाकर मैनीक्योर करवाती हैं. जिसमें उनके बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं. इससे अच्छा है कि आप घर पर ही तेल से मसाज करके सिर्फ 5 मिनट में अपने हाथों को खूबसूरत बनाए. आइए जानते हैं तेल मसाज करने का सही तरीका और फायदे.
सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल को गर्म कर ले. अब इसमें विटामिन डी का एक कैप्सूल मिलाएं. अब अपने हाथों को इस तेल में डुबाकर 5 मिनट तक रखें. अब अपने हाथों में तेल लेकर पूरे हाथों की अच्छी तरह से मसाज करें. बाद में अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लें.
1- अगर आपके नाखून कमजोर हैं तो आपके लिए नारियल के तेल से मसाज करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. नारियल के तेल से मसाज करने से आपके नाखून मजबूत हो जाएंगे और इनमें चमक भी आएगी.
2- हफ्ते में दो से तीन बार 5 मिनट तक नारियल के तेल से मसाज करने से हाथ मुलायम और खूबसूरत हो जाते हैं.
3- नारियल के तेल से हाथों की मसाज करने से हाथों में रक्त का बहाव सही रहता है. जिससे हाथों के रंग में निखार आता है.
4- जिन लोगों को त्वचा से जुड़ी कोई समस्या होती है उनके लिए गर्म तेल की मसाज बहुत फायदेमंद होती है. रोजाना गर्म तेल से त्वचा की मसाज करने से त्वचा लंबे समय तक खूबसूरत बनी रहती है.
5- इस बात का ध्यान रखें कि तेल से मसाज करने के बाद अपने हाथों को साबुन से ना धोएं और अपने नाखूनों पर नेल पेंट ना लगाएं.