लंबी बातें और फिर इंटरनेट सर्फिंग या फिर वेबसीरिज देखने का लोड। ये सारी चीजें आपके मोबाइल फोन के बैटरी का दम निकाल देती हैं। आजकल तो रैप चार्जर जैसी तकनीक ने मिनटों में मोबाइल फोन चार्ज करना शुरू कर दिया है लेकिन फिर भी लोग चाहते हैं कि उनके स्मार्टफोन में इतनी अच्छी बैटरी लाइफ हो कि उन्हें दिन में सिर्फ एक बार ही अपना मोबाइल चार्ज में लगाना पड़े और चार्जर साथ में लेकर चलने की झंझट से भी छुटकारा मिले। तो ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं पांच ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जिनकी बैटरी लाइफ वाकइ शानदार है। यह 5000एमएएच से ज्यादा है और दाम भी किफायती है। कौन से हैं ये स्मार्टफोन, आइए जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी का एम12
सैमसंग कंपनी की ओर से अभी तक जो फोन बनाए गए हैं उसमें बैटरी को लेकर लोगों को ज्यादा शिकायत नहीं रही है। गैलेक्सी सिरीज भी सही रही। अब कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। यह 120एचजेड के साथ 6.5 इंच की इनफिनटिव वी डिस्प्ले के साथ है। क्वाड रियर कैमरा आपकी फोटोग्राफी को अच्छा करता है जो करीब 48 मेगापिक्सल है और 8मेगापिक्सल के साथ वाइड एंगल लेंस भी है। इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मिलेगाष वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिे 8 मेगापिक्सल कैमरा होगा। यह फोन एंड्रायड 11 बेस्ट वन यूटी 3.1 सपोर्ट के साथ आ रहा है। इसकी बैटरी बैकअप 6000एमएएच है जो फास्ट चार्जर की मदद से ही काम करेगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए फेसलॉक और फिंगरप्रिंट भी है। इसकी कीमत 10 हजार 999 रुपए बताई जा रही है।
पोको एम3
पोको मोबाइल लोग कैमरा क्वालिटी और फोटो के लिए ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन अब इसमें भी बैटरी बैकअप का अच्छा रूप देखने को मिल रहा है। पोको एम3 स्मार्टफोन क्वालकम स्नैपड्रैगर 662 प्रोसेसर के साथ आता है। एंड्रायड 10 पर यह फोन आधारित है। सैमसंग गैलेक्सी की ही कीमत पर अगर देखा जाए तो इसमें 6.53 इंच की स्क्रीन है और एफएचडी प्लस डिस्प्ले है। इमें ट्रिपल रियर कैमरा है। साथ ही रेजोल्यूशन बी 1080 का दोगुना है और 340 पिक्सल है। यह फोन भी 6000एमएएच बैटरी के साथ है और इसे फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकेंगे।
रेडमी 9 पावर
रेडमी मोबाइल फोन 9 पावर फोन 6.53 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ आ रहा है। यह भी क्वालकम स्नैपड्रैगन को सपोर्ट करता है और 662 चिपसेट का इस्तेमाल इसमें किया गया है। फोन में एंड्रायड 10 बेस्ट पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ है साथ में दो लेंस अन्य भी हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। इसका भी चार्जर 6000 एमएएच बैटरी के साथ है। इसकी कीमत दोनों फोन से थोड़ी कम 10 हजार 499 रुपए है।
रियलमी सी25
रियलमी के फोन में यह फोन काफी शानदार बताया जा रहा है। कम यह एंड्रायड 11 ओएस के साथ काम कर रहा है। इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की है। यह एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ है। इसमें ओक्टा कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा है। फोन में बैटरी भी 6000एमएएच की दी गई है जो फास्ट चार्जिंग के साथ है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी है। यह 48 मेगापिक्सल के साथ है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8मेगापिक्सल कैमरा आपको इस फोन में मिलेगा। इसकी कीमत 9999 रुपए है।
इनफिनिक्स हॉट 10एसइनफिनिक्स हॉट 10एस में वैसे तो देखने लायक कई खूबियां आपको आकर्षित कर सकती हैं। जैसे इसमें भी अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन की तरह 6000एमएएच की बैटरी है। साथ ही 6.82 इंच का आइपीएस डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग के लिए कम वॉट के चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है। इसकी कीमत अन्य फोन से काफी कम 9 हाजर 499 रुपए है।
GB Singh