अर्जेंटीना के एक ज्वालामुखी के ढेर से 15 साल की लड़की की बॉडी मिली थी। इसे देखकर दुनिया भर के साइटिस्ट हैरान रह गए। ऐसा दावा है कि यह लड़की अब मरे हुए लोगों को जिंदा कर सकती है।
जानकारी के अनुसार 1999 में साइंटिस्ट्स उस वक्त हैरान रह गए थे, जब उन्हें अर्जेंटीना के एक ज्वालामुखी के ढेर से 15 साल की लड़की की बॉडी मिली थी। यह डैड बॉडी साल पहले दफनाई गई थी। सैंकड़ों सालों से दफन इस बॉडी के पास से रिसर्चर्स को सोने-चांदी के अलावा कई कीमती कपड़े और चीजें भी मिली थी। साइंटिस्ट्स ने जब उसकी बॉडी निकाली तो उसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता था कि लड़की की मौत 500 साल पहले हुई है।
एक वीडियो हुआ वायरल और शहर में लग गयी आग! पुलिस को लगाना पड़ा कफ्र्यू
टेम्प्रेचर कम होने की वजह से उसके बाल, बॉडी और स्किन सब वैसे ही रह गए थे, जैसे उसकी मौत के दिन होंगे। सबसे हैरानी की बात तो ये थी की इस बॉडी के अंदर से साइंटिस्ट्स को खून भी मिला।