अचानक 500 और 1000 के नोट बंद कर देने से देश में खलबली मच गयी है। मोदी सरकार के इस फैसले के परिणाम पर विद्वान् विचार कर ही रहे थे कि तभी देश के अलग-अलग कोनों से भिखारियों पर हमला करके पैसे लूटने की खबर आने लगी।
इस कारण आप कभी नही छुपा पायेगें 2000 रुपये के नए नोट, क्यों की…
बड़े नोट बंद होने की खबर का असर माफिया पर भी तुरंत होता दिखाई दिया है। मुंबई से खबर आ रही है कि दाउद इब्राहिम के आदमी चाकू की नोक पर भिखारियों से 100 रुपये के नोट लूट रहे हैं, इस अफरा-तफरी के बीच एक मात्र एक अच्छी खबर आ रही है कि कई नेता बोरियों में नोट भरकर भिखारियों से 500 से बदले 100 देने की भीख मांग रहे हैं।
भिखारियों पर हुए इस अप्रत्याशित हमले को देखते हुए अखिल भारतीय भिखारी महासंघ ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से तुरंत देश के सभी भिखारियों को Z प्लस सिक्यूरिटी देने की मांग की है। गृह मंत्रालय ने अखिल भारतीय भिखारी महासंघ के सभी सदस्यों को अगले दो दिनों तक सतर्क रहने एवं बाहर ना निकलने की सलाह दी है।
NOTE: इस खबर को सीरियसली ना लें..सोशल नेटवर्किंग साइटों की तरह हमने भी सोचा थोड़ा सा आपका मन बहला दें