इन दिनों ब्लूटूथ स्पीकर्स का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. हममें से ज्यादातर लोग चाहते है कि वो भी किसी ब्लूटूथ स्पीकर को साथ लेकर घूमें. हालांकि काम कीमत पर अच्छा वायरलेस स्पीकर मिलना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए आज अहम् आपके लिए कुछ ऐसे बजट ब्लूटूथ स्पीकर्स लेकर आये है जो आपकी जेब के हिसाब से काफी किफायती साबित होंगे. इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे स्पीकर्स के बारे में बताने जा रहे है जो 500 रूपए से भी कम कीमत पर आते है. इन स्पीकर्स को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़ॉन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है.
-Sonilex SL-BS172FM
इस स्पीकर में आपको एफएम रेडियो, कार्ड के जरिए गाने सुनने की व्यवस्था, 3.5 एमएम का आटउपुट जैक, 4 घंटे का बैटरी बैकअप. कीमत- 499 रुपये
-Faiza Bluetooth 3
3 वाट के इस स्पीकर में 600 एमएएच की बैटरी दी गयी है. इसमें एक यूएसबी पोर्ट और मेमोरी कार्ड स्लौट दिया गया है. कीमत- 399 रुपये
-Hiper Song Mini Speaker HS 404
इसमें 3 घंटे का बैकअप देने वाली लिथियम बैटरी दी गई है. यह 3 वाट का स्पीकर है. कीमत- 449 रुपये
-Signature bt speaker 011
यह स्पीकर भी 3 वाट की क्षमता के साथ आता है. इसमें भी आपको मेमोरी कार्ड और यूएसबी स्लौट मिलेगा. कीमत- 448
-Konarrk Pill 2.0
डिजाइन के मामले में शानदार दिखने वाले इस स्पीकर के माध्यम से आप कॉलिंग भी कर सकते है. इस स्पीकर में मैमोरी कार्ड और पेन ड्राइव दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है.