Smartron ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन t.phone P लॉन्च कर दिया है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर 17 जनवरी को फ्लैश सेल में दोहपर 12 बजे से होगी। इस फोन के साथ स्मार्ट्रोन 1TB फ्री क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है। इस फोन की टक्कर शाओमी के तीन स्मार्टफोन रेडमी 4, रेडमी नोट 4 और रेडमी वाय से होगी।
Smartron t.phone P की कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, फुल मेटल बॉडी, 5.2 इंच की आईपीएस एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है।