#tosnewstips आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में फोन को चार्ज करने का समय ही नहीं मिल पाता। ऐसे में आप सोचते हैं काश फोन जल्दी चार्ज होने की कोई मशीन होती या फिर बैटरी बैकअप जरा ज्यादा होता। खैर जल्दी चार्ज होने वाले फोन बजट में ही नहीं आते, तो ज्यादा बैटरी बैकअप वाले फोन ही बेहतर आप्शन है। तो चलिए आपको 5000mAh की बैटरी वाले 5 दमदार फीचर्स वाले फोन के बारे में बताते हैं। #tosnewstips
Redmi 9 #tosnewstips
स्टोरेज: 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज, एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा भी
कैमरा: 13+2Mp का रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा
प्रोसेसर: Android v10 आपरेटिंग सिस्टम है जिसमें 2.3GHz Mediatek Helio G35 ओक्टाकोर प्रोसेसर लगा है।
बैटरी: 5000mAh की लीथियम पाॅलीमर बैटरी है। फोन पर एक साल की मैनुफेक्चरर वारंटी है।
डिस्प्ले: 6.53 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसमें 1600-720 पिक्सल रिजाॅल्यूशन है।
फोन के साथ में पाॅवर एडैप्टर, यूएसबी केबल, सिम एजेट टूल और वारंटी कार्ड मिलते हैं।
कीमत: redmi 9 एमेजन वेबसाइट पर आपको 8,799 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
REALME 5I #tosnewstips
स्टोरेज: रियलमी 5I में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है।
कैमरा: फोन में 12MP+8MP+2MP+2MPके चार रियर कैमरे हैं। 8MPका फ्रंट कैमरा है।
प्रोसेसर: फोन एंड्राइड v9 पाई आपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है जिसमें 2GHz क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 665 एआईई ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी: फोन में 5000mAh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है।
डिस्प्ले: फोन में 6.52 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसमें 1600-720 पिक्सल का रिजाॅल्यूशन है।
कीमत: ये फोन आपको अमेजन वेबसाइट पर आसानी से 7,999 रुपये में मिल सकता है।
Redme 9A #tosnewstips
स्टोरेज: इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है।
कैमरा: 13MP का बैक कैमरा है, 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर: फोन एंड्राइड v10 आपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है जिसमें mediateck helio G25 ओक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है।
बैटरी: इस फोन में 5000Mah की लीथियम पाॅलीमर लार्ज बैटरी दी गई है।
कीमत: इस फोन को आप 6,799 रुपये में आनलाइन आर्डर करके अपना बना सकते हैं।
Realme Narzo 30A #tosnewstips
स्टोरेज: फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी का स्टोरेज मिल रहा है।
कैमरा: 13MP+2MP के दो रियल कैमरे हैं। 8MP का फ्रंट कैमरा है।
प्रोसेसर: MediaTek Helio G85 ओक्टाकोर प्रोसेसर पर बेस्ड है ये फोन।
बैटरी: 6000mAh की लीथियम आयन बैटरी से लैस है।
कीमत: इस फोन की आनलाइन कीमत 9,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M12 #tosnewstips
स्टोरेज: 4 जीबी रैम के साथ फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा रही है।
कैमरा: फोन में 48MP+5MP+2MP+2MP का क्वाड कैमरा सेटअप है। 8MP का फ्रंट कैमरा है।
प्रोसेसर: फोन एंड्राइड 11 आपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। फोन में 8nm Power Efficient Exynos850 आक्टाकोर प्रोसेसर है।
बैटरी: फोन में 6000mAh की लीथियम आयन बैटरी है। बता दें कि फोन में 1 साल की मैनुफेक्चरर वारंटी मिलती है।
कीमत: बता दें कि ये फोन आनलाइन आर्डर करने पर आपको 10,999 रुपये में मिल जाएगा।
—— वंदना शर्मा