अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो Samsung Galaxy M02 एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन को Amazon Fab Phones Fest में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, जो 5000mAh की दमदार बैटरी पैक के साथ आता है। यह कंपनी का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। जिसे भारी डिस्काउंट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। फोन को बीते माह 2 फरवरी 2021 को भारत में लॉन्च किया गया है। फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये में आएगा।
ऑफर
Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन की खरीद पर 6,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही फोन को 329 रुपये प्रतिमाह के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। Galaxy M02 स्मार्टफोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। साथ ही Vodafone Idea के साथ डबल डेटा ऑफर दिया जा रहा है, जो अगले तीन रिचार्ज तक जारी रहेगा।
Samsung Galaxy M02 के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M02 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी गई है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek 6739 का सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्राइड 10 बेस्ड One UI आधारित होगा। Samsung Galaxy M02 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा के लिए 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट की भी सुविधा दी जा सकती है। फोन का वजन 206 ग्राम है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।