ग्राहकों की कैमरा डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में फ्रंट कैमरे के साथ फोन में एक अच्छा रियर कैमरा होना चाहिए। साथ ही ज्यादा वीडियो और गेमिंग की वजह से बड़ी बैटरी की जरूरत होती है। इन दोनों जरूरतों को पूरा करने के लिए मार्केट में मौजूदा हैं कुछ बेस्ट स्मार्टफोन, जो 64MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इसमें प्राइमरी कैमरे के साथ वाइड एंगल लेंस, डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस मिलता है। साथ ही पावरबैकअप के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर की गई है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से –
कीमत – 10,999 रुपये
Moto G30 में 1600 x 720 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। Moto G30 में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 13MP का है जिसकी मदद से वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का मजा लिया जा सकता है।
POCO X3
कीमत – 14,999 रुपये
Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास5 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन की डिस्पले 2340×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश्ड रेड को सपोर्ट करेगी, जो गेमिंग के लिहाज से काफी शानदार रहेगा। Poco X3 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आता है। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO X3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP वाला Sony IMX 682 होगा। इसके अलावा 13MP वाला 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP टेलीमाइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP इन-स्क्रीन कैमरा दिया गया है।
Realme 7
कीमत – 13,999 रुपये
Realme 7 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो Realme 7 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा दिया गया है, जिसमें 64MP का सोनी IMX682 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने Realme 7 में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W Dart Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है