Company champOne मार्केट में 501 रुपए में smartphone लेकर आ रही है। company का दावा है कि इस स्मार्टफोन में वो सभी खूबियां होंगी जो किसी महंगे smartphones में होती हैं।
चैंपवन सी-1 की खासियत-
– चैंपवन सी-1 में 5 इंच का आईपीएस डिस्पले होगा। साथ ही 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर लगा होगा।
– इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट…
– इसमें 2500 एमएएच की बैटरी होगी।
– चैंपवन सी-1 में फिंगर प्रिंट स्कैनर लगा होगा। यानी आप फिंगरप्रिंट से ही मोबाइल का लॉक खोल पाएंगे।
– इसमें 2500 एमएएच की बैटरी होगी।
– चैंपवन सी-1 में फिंगर प्रिंट स्कैनर लगा होगा। यानी आप फिंगरप्रिंट से ही मोबाइल का लॉक खोल
– इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
कैसे खरीद सकेंगे स्मार्टफोन
चैंपवन सी-1 को खरीदने के लिए ग्राहकों को कंपनी की वेबसाइट चैंपवन इंडिया पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ग्राहकों को इस फोन को खरीदने का मौका मिलेगा। कंपनी का कहना है वो अभी केवल प्रमोशन के लिए इसे 501 रुपए में बेच रही है। सेल के बाद इसका दाम 8 हजार रुपए होगा।
Company का कहना है कि पहले इस phone की sale 2 september को होने वाली थी। लेकिन कुछ technical problems की वजह से ये sale कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। अगली sale के बारे में जल्द ही बताया जाएगा।