50MP कैमरा से लैस मोटोरोला Edge 50 Neo भारत में हुआ लॉन्च

मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 Neo भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी चार कलर ऑप्शन Poinciana Latte Grisaille और Nautical Blue में लेकर आई है। फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। नए मोटोरोला फोन (Motorola Edge 50 Neo) की पहली सेल 24 सितंबर को होगी।

मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 Neo भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी चार कलर ऑप्शन Poinciana, Latte, Grisaille और Nautical Blue में लेकर आई है। फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। आइए जल्दी से मोटोरोला के इस फोन के सारे स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-

Motorola Edge 50 Neo के स्पेक्स

प्रोसेसर- मोटोरोला फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 4x Arm Cortex-A78 up to 2.5GHz, 4x Arm Cortex-A55 सीपीयू और Arm Mali-G615 MC2 जीपीयू के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- मोटोरोला फोन 6.4 इंच pOLED एमोलेड, LTPO, 120Hz सपोर्ट और 2800nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- नया मोटोरोला फोन 8GB LPDDR4X और RAM Boost 3.0 के साथ लाया गया है। फोन सिंगल वेरिएंट में आता है।

बैटरी- मोटोरोला फोन 4310mAh बैटरी, 68W TurboPower चार्जिंग और 15W Wireless Charging के साथ आता है।

कैमरा-Motorola Edge 50 Neo फोन को 50MP रियर मेन कैमरा, 13MP Ultrawide angle सेंसर, 10MP टेलीफोटो सेंसर के साथ लाया गया है। फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।

Motorola Edge 50 Neo की कीमत
Motorola Edge 50 Neo को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। इस फोन को 22,999 रुपये पर खरीदा जा सकेगा। इस मोटोरोला फोन की पहली सेल 24 सितंबर को होगी। ग्राहक मोटोरोला फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, इस फोन को मोटोरोला की इंडिया वेबसाइट से भी चेक किया जा सकेगा।

मोटोरोला फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 7 बजे लाइव होगी। फोन की यह सेल फ्लिपकार्ट पर केवल 1 घंटे के लिए लाइव हो रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com