Vivo V40 Series भारत में लॉन्च हो गई है। Vivo V40 Series फोन को 50MP ZEISS Group सेल्फी कैमरा 92 डिग्री वाइड एंगल शॉट के साथ लाया गया है। वीवो के नए फोन 50MP ZEISS OIS मेन कैमरा Sony IMX921 सेंसर से लैस है। इसके अलावा फोन में 50MP ZEISS Telephoto Portrait Camera Sony IMX816 सेंसर है। पोर्ट्रेट कैमरा से 50x ZEISS Hyper Zoom पिक्चर क्लिक किए जा सकेंगे।
वीवो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Vivo V40 Series लॉन्च कर दी है। वीवो की इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन फोटोग्राफी के बेहतरीन एक्सपीरियंस के साथ लाए गए हैं। फोन की लॉन्चिंग के साथ डिवाइस की कीमत और सेल डिटेल्स को लेकर भी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अगर आप भी फोटोग्राफी के लिए एक बढ़िया फोन तलाश रहे हैं तो वीवो के नए फोन के साथ आपकी यह तलाश खत्म हो सकती है। आइए जल्दी से वीवो के नए फोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-
तगड़े कैमरा स्पेक्स के साथ लॉन्च हुए फोन
डिस्प्ले: Vivo V40 5G सीरीज के दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रेजोलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटेस 4,500 निट्स है। इसके साथ ही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है।
प्रोसेसर: वीवो के इन दोनों फोन के प्रोसेसर अलग-अलग हैं। Vivo V40 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 720 GPU दिया गया है। वहीं प्रो वेरिएंट को MediaTek के पावरफुल Dimensity 9200+ SoC के साथ पेश किया गया है।
बैटरी और सॉफ्टवेयर: वीवो दोनों ही फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। Vivo V40 को 80W फास्ट चार्ज और प्रो वेरिएंट को 90W फास्ट चार्ज के साथ पेश किया गया है। वीवो के दोनों ही फोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS पर रन करते हैं।
कैमरा: Vivo V40 5G स्मार्टफोन के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और अपर्चर f/1.88, स्मार्ट ऑरा लाइट और 50MP वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया गया है। बात करें प्रो वेरिएंट की तो इसका बैक कैमरा सेटअप में एक और 50MP का टेली फोटो कैमरा सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स: कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। दोनों फोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। इसके साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Vivo V40 फोन को तीन कलर Titanium Grey, Lotus Purple, Ganges Blue में लाया गया है। Vivo V40 Pro को दो कलर Titanium Grey और Ganges Blue में लाया गया है।
Vivo V40 Series की कीमत
Vivo V40 Series के Vivo V40 फोन को तीन वेरिएंट और Vivo V40 Pro को दो वेरिएंट में लाया गया है-
Vivo V40
8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है।
Vivo V40 Pro
8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है।
Vivo V40 सीरीज स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। Vivo V40 Pro वेरिएंट की बिक्री 13 अगस्त और V40 की बिक्री 19 अगस्त से शुरू होगी।