देश का 14वां राष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया इस समय पूरे देश में निभाई जा रही है। देश की विधानसभाओं के साथ ही राजधानी स्थित संसद भवन में भी दोनों सदनों के सांसदों ने वोट किया। आज सबसे पहला वोट पीएम मोदी ने डाला जिसके दौरान एक बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ।

दरअसल पीएम मोदी वक्त से पहले ही वोट डालने पहुंच गए थे। उनके पहुंचते ही मतदान में कर्मचारी सकपका गए क्योंकि वोटिंग में कुछ 3 से 4 मिनट बचे थे।
तब ही मतदान की ड्यूटी में लगे एक कर्मचारी ने पीएम से कहा कि सर अभी वोटिंग शुरु होने में तीन से चार मिनट बाकी हैं।
इस पर पीएम मोदी हंस पड़े और उन्होंने कहा कि वक्त से पहले पहुंचने की मेरी बचपन से ही आदत है। मैं स्कूल भी 3-4 मिनट पहले ही पहुंच जाता था।
इसके बाद पीएम ने 3-4 मिनट तक वहीं बाहर इंतजार किया और जब 10 बजे तो उन्होंने अपना लोकसभा का पहचान पत्र दिखाकर वोटिंग की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features