550 बार रिलीज हुई है साउथ की ये फिल्म, 75 लाख के बजट में कमाया था मोटा मुनाफा

मौजूदा समय में सिनेमा जगत में री-रिलीज का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है। अधिकतर पुरानी फिल्मों को समय-समय पर सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया जा रहा है। इनमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि री-रिलीज के मामले में एक साउथ फिल्म ने इतिहास रचा है।

उसे एक बार नहीं बल्कि 550 बार बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। कमाल की बात ये है कि 30 साल पुरानी इस मूवी को आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म है।

री-रिलीज में फिल्म अनोखा रिकॉर्ड
पुरानी फिल्मों को दोबारा से देखना हर किसी को पसंद आता है। लेकिन इसका मजा दोगुना तब होता है, जब आपको पसंदीदा मूवी थिएटर्स में देखने को मिले। इस मामले में कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार शिव राजकुमार की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम का नाम शामिल है, जिसे 1995 में पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। निर्देशक उपेंद्र के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा थ्रिलर थी, जिसकी कहानी और धुआंधार एक्शन दर्शकों का काफी पसंद आया था।

आईएमडीबी की रिपोर्ट की मानें तो अब तक इस मूवी 550 बार सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जा चुका है। 30 साल में इतने अधिक बार बड़े पर्दे पर दोबारा से रिलीज होकर इस मूवी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। 30 से अधिक बार सिर्फ बेंगलुरू के कपाली सिनेमाघर में ओम को समय-समय पर री-रिलीज किया जा चुका है। फिल्म की इस उपलब्धि के बारे में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जानकारी मिलती है।

शिव राजकुमार और प्रेमा स्टारर इस मूवी की कहानी बेंगलुरू में मौजूद अंडरवर्ल्ड नेटवर्क पर आधारित थी। आज के दौर में ये एक ऐसी कल्ट फिल्म मानी जाती है, जिसको लेकर दर्शकों में काफी क्रेज नजर आता है। सिर्फ इतना ही नहीं ओम शिव राजकुमार के एक्टिंग करियर की सबसे सफल मूवीज में से एक है।

75 लाख के बजट में मोटी कमाई
बताया जाता है कि शिव राजकुमार की ओम का बजट महज 75 लाख रुपये थे और फर्स्ट रिलीज के अलावा री-रिलीज को मिलाकर इस मूवी ने अब तक 10 करोड़ से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करके दिखाया है। जो ये बताने के लिए काफी है कि कमर्शियल तौर पर ओम ने अपना सफलता का डंका बजाया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com