भारत की घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने नया स्मार्टफोन Bharat 5 लॉन्च किया है। रोचक बाद यह है कि कंपनी ने इस फोन को शाओमी रेडमी 5ए की लॉन्चिंग के ठीक बाद लॉन्च किया। शाओमी के स्मार्टफोन की कीमत 5999 रुपए (शुरुआती 50 लाख ग्राहकों के लिए 4999 रुपए) है, वहीं माइक्रोमैक्स भारत 5 की कीमत 5555 रुपए है।
इस फोन की खास बात 5000mAh की बड़ी बैटरी और Bokeh Mode (DSLR जैसी तस्वीर लेने वाला फीचर्स) के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन को कंपनी के किसी भी ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
यह एक 4जी VoLTE स्मार्टफोन है जो एंड्रॉइड 7.0 नूगा पर काम करता है। यह माइक्रोमैक्स के Bharat 4 स्मार्टफोन का अगला वर्जन है। फोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। साथ ही 1 जीबी की रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कंपनी दावा करती है कि फोन की बैटरी 500 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का सीधा मुकाबला शाओमी रेडमी 5ए के साथ है।