शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में पुलिस व बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चली। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मार गिराया, जबकि सात पुलिस वाले भी घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शामली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम बीती रात को कैराना के भूना गांव के जंगल में काम्बिंग कर रही थी। इसी दौरान जंगल में छुपे बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए बदमाशों की फायरिंग का जवाब दिया। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गयी।
इस फायरिंग में 60 हजार रुपये का इनामी बदमाश डैनी व उसका साथी 12 हजार रुपये का इनामी बदमाश सरवर मार गिराये गये। इस मुठभेड़ में सात पुलिस वाले भी घायल हुए। मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। आनन-फानन में पुलिस ने घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मारे गये दोनों अपराधी हत्या, डकैती, अपहरण जैसे एक दर्जन वारदातों में वांछित थे।