लखनऊ: कृष्णानगर इलाके मेेें रहने वाले एक प्राइवेट कम्पनी कर्मचारी के खाते से साइबर ठगों ने बिना कुछ जानकारी हासिल किये ही सात बार में 20 हजार रुपये निकाल लिये। बैंक से मैसेज आने पर पीडि़त को अपने साथ हुई ठगी का पता चला।
उसने दो बार आनलाइन शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की पर शिकायत दर्ज नहीं हो सकी। इसके बाद पीडि़त ने इस संबंध में कृष्णानगर कोतवाली में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है। कृष्णानगर के सिंधुनगर इलाके में नीरज कुमार अपने परिवार के साथ रहता है।
वह हरियाणा के गुडग़ांव में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। उसका वहीं पर स्थित एक्सिस बैंक में सेलरी एकाउंट हैं। बताया जाता है कि 21 जुलाई की शाम 6.25 से लेकर 6.49 के बीच सात बार में जालसाजों ने उसके खाते से 20312 रुपये आनलाइन निकाल लिये। बैंक से रुपये निकाले जाने का मैसेज देख नीरज के पैरों तले जमीन खिसक गयी। उसने फौरन बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर सम्पर्क किया तो पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है।
बैंक ने फौरन उसका डेबिट कार्ड ब्लाक कर दिया। बैंक वालों ने उसको इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी। नीरज ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए दो बार आनलाइन शिकायत की पर उसकी एफआईआर आनालइन रजिस्टर नहीं हो सकी। इसके बाद पीडि़त नीरज अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर कृष्णानगर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने नीरज की शिकायत पर धोखाधड़ी व 66 आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।