जल्द आ सकती है कि भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कार, देखिए तस्वीर !

लखनऊ: अभी भारती आटो मार्केट में टाटा नैनो से सस्ती और छोटी कार नहीं है। पर जल्द ही भारतीय सड़कों नैनो से सस्ती कार देखने को मिल सकती है। चौक गये न आप। जी हां यह बात है भी चौकाने वाली। चर्चा है कि बजाज कम्पनी अपनी सबसे छोटी व सस्ती कार जल्द ही भारत में लॉच कर सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये हो सकती है। पर ऐसा कहा जा रहा है कि इस कार का उपयोग सिर्फ कमार्शियल यूज में होगा।


दरअसल बजाज ऑटो की जिस कार की चर्चा भारतीय बाजार में जोरों पर है वह असल में कार नहीं बल्की चार पहियों को छोटा कमर्शियल व्हीकल है। यह इंडोनेशिया मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका हैए जिसे कंपनी ने क्यूटी नाम दिया है। ऑटो से जुड़े जानकार कहते हैं कि बजाज कुछ महीनों में इस गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है।

कई मीडिया रिपोर्टस भी इस बात पर मुहर लगा चुकी हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बजाज ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह प्राइवेट कार बाजार में नहीं उतरेगी। इस स्थिति में अगर क्यूटी भारत में लॉन्च होगी तो वह सिर्फ कमर्शियल यूज के लिए होगी। बजाज क्यूटी में 216 सीसी का 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन लगा है।

यह इंजन 13.2 पीएस की पावर के साथ 19. 6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अहम बात यह भी है कि इसमें सीएनजी, एलपीजी कनेक्शन मौजूद होगा। क्यूटी में 5 स्पीड गियर लगे होंगे। कंपनी का दावा है कि यह स्टैंडर्ड कंडीशन में 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। अगर फीचर की बात की जाये तो इसमें एसी, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग और ऑडियो सिस्टम नहीं दिया गया है। बजाज क्यूटी मेड इन इंडिया की पहली क्वाड्रिसाइकिल गाड़ी है, जो कि यूरोपियन क्वाड्रिसाइकिल के मानदंडो पर आधारित है।

सभार- हिंदुस्तान लाइव

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com