इन शहरों में होगा सबसे पहले
दूरसंचार विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि भारत के कुछ शहरों में ये सुविधा जल्द शुरू होगी। विभाग की ओर से बताया गया है कि यह जिन शहरों में यह शुरू होगा उनमें दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, कोलकाता, बंगलुरु, अहमदाबा, हैदराबाद, पुणे शामिल है। इसके अलावा कुछ और शहरों में भी यह सेवाएं शुरू हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि मार्च और अप्रैल में 2022 में 5जी के लिए स्पैक्ट्रम की नीलामी हो सकती है। अभी यह आयोजित होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 5जी की स्पीड काफी अच्छी होगी। यह 4जी से दस गुना से ज्यादा स्पीड होगी। इससे कोई भी कार्य कठिन नहीं रह जाएगा। बल्कि कुछ कार्य तो 5जी के आने से आसानी से हो सकेंगे।
शुरू हो गया है विचार विमर्श
दूरसंचार विभाग यानी डीओटी की ओर से टेलीकाम सेक्टर रेगुलेटर ट्राई यानी ट्राई की ओर से स्पैक्ट्रम की नीलामी से जुड़ी सिफारिशें मांगी गई थी। इसमें रिजर्व प्राइस के अलावा बैंड प्लान और ब्लाक साइज और क्वांटम आफ स्पेक्ट्रम भी शामिल रही। बताया जा रहा है कि इस मामले में इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से बात शुरू हो चुकी है। कंपनियों की ओर से 5जी का परीक्षण कई शहरों में शुरू हो चुका है। पिछले दिनों खबर आई थी कि गुरुग्राम, बंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे और गांधी नगर में 5 जी का परीक्षण स्थापित किया गया था। यह परीक्षण भारती एयरटेल और रिलायंस जियो और वोडाफोन और आइडिया ने की है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है लेकिन फिर भी सभी शहरों में इसका काफी इंतजार किया गया है।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features