हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को ‘फ्रेंडशिप डे’ मनाया जाता है। इस साल अगस्त का पहला रविवार 6 अगस्त को है और इसी दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। इस दिन दोस्त एक-दूसरे को गिफ्ट, चॉकलेट्स, ग्रीटिंग कार्ड जैसी कई चीजें देते हैं और अपनी दोस्ती का इजहार करते हैं। वहीं इस दिन को यादगार बनाने के लिए दोस्त एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधते है। दिनभर दोस्तों के साथ पूरा वक्त बिताते है। अपनी दोस्ती को आगे तक ले जाने और किसी भी मुसीबत में एक दूसरे का साथ न छोड़ने का वादा करते हैं।
- होस्टल की चार दिवारी में जो साथ सपने बुनते थे
चिल्लर चिल्लर का हिसाब कर जो लड़ते थे
आज लाखों की सैलरी लिए राह तकते बैठे हैं
उन दिनों की चाह में वो नुक्कड़ पर चाय लिए बैठे है। - न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में… - तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का कही एहसास भी है,
दोस्त तो लाखो है जहाँ मे मेरे,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है… - खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है। - जो तकलीफ में मुंह पर हसंते हैं
गुस्से से भरे मूड में जो सताते हैं
टपकते आंसू जिन्हें पोछना नहीं आता
पर हंसाना वे जानते हैं
जो पार्टी का खर्चा बढ़वा दे
वे सच्चे दोस्त कहलाते।