आज के समय में लोग राशिफल देखे बिना अपने दिन की शुरुआत नहीं करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानि 6 सितंबर का राशिफल.
6 सितंबर का राशिफल –
1. मेष राशि – आज आपको अपने छोटे भाई-बहनों के साथ प्रेम से अपने संबंधों को बढ़ाना है. इसके अलावा आज आपकी घर से जुड़ी हर समस्या का अंत होगा. आज आपको बहुत सी चीजों में आराम भी मिलेगा.
2. वृष राशि – आज आपकी वाणी दोष के द्वारा छोटी अड़चनें आ सकती हैं. इसके अलावा आप कोई ऐसी बात बोल सकते हैं जिससे आपको नुक़सान का सामना करना पड़े. इसी के साथ आप अपने घरवालों को भी परेशानी में डाल सकते हैं.
3. मिथुन राशि – आज जीवनशैली को बदलने का आपका प्रयास बेहद ख़ास रहेगा. आज जीवनचर्या बदलेगी और उसी से आपको लाभ मिलेगा. आपमें से कई लोगों के नए संबंध अपने कार्यक्षेत्र से जोड़कर शुरू हो सकते हैं.
4. कर्क राशि – आज संबंधों में भाई-बहनों द्वारा दरार आ सकती है. जी दरअसल यह दरार काफ़ी लंबी चल सकती है इस वजह से कोशिश करें ऐसा ना हो. वैसे आज आप किसी षड्यंत्र के शिकार भी हो सकते हैं.
5. सिंह राशि – आज आपको घर के प्रति लगाव भी महसूस होगा. इसके अलावा आपके जीवनसाथी के साथ संबंध पहले से बहुत अच्छे रहेंगे.
6. कन्या राशि – आज आपका पूरा ध्यान घर परिवार के प्रति लगा रहेगा. लंबे समय से चल रही समस्या खासकर आपके आत्मविश्वास में या फिर आज आपकी छोटे भाई बहनों के साथ की समस्या अब दूर होती हुई नज़र आ रही है.
7. तुला राशि – आज आपके अंदर आत्मविश्वास रहेगा. आपको अपने छोटे भाई-बहनों को सहयोग देने का पूरा समय मिलेगा और उनका सहयोग भी आपको प्राप्त होगा. इसके अलावा संबंधों या दोस्ती में दरार आ सकती है. सावधान रहना है.
8. वृश्चिक राशि – आज आपको संतान सुख प्राप्त होने की संभावनाएं तेज़ हैं. आपके जीवनसाथी के साथ संबंध पहले से अधिक घनिष्ठ रहेंगे. आज आ पर माँ दुर्गा की कृपा है इस कारण बड़ा लाभ भी होने की संभावना है.
9. धनु राशि – आज किसी प्रकार से क्रोध में संबंधों में कोई नया निर्णय ना लें. ध्यान रहे आपको निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा. आज किसी से उलझे नहीं वरना बड़ी मुसीबत आ सकती है.
10. मकर राशि – आज जीवनसाथी के साथ संबंध पहले से बेहतर होंगे. इसी के साथ आज आपका शत्रु पक्ष परास्त होगा. घर परिवार के मामलों में आपको सावधान रहना ज़रूरी है.
11. कुम्भ राशि – संबंधों में आपको लाभ महसूस होगा, आराम महसूस होगा. आज आपको अपने छोटे-भाई बहनों द्वारा लाभ मिलेगा और परिवार द्वारा भी लाभ मिलेगा. इसी के साथ ही आप एक दूसरे के लिए परिपूर्णता के रूप में रहेंगे.
12. मीन राशि – आज आपको छोटी समस्याओं का अंत मिल जाएगा. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखना ज़रूरी है. इसी के साथ आज आप अपने रिश्तों को बिगाड़े नहीं.