टाटा मोटर्स का शेयर (Tata motors) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक चढ़ गया। टाटा मोटर्स के शेयर आज BSE पर 9.88% उछलकर 408.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। बता दें कि शेयरों में यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद देखने को मिल रही है। एक दिन पहले ही कंपनी ने बताया था कि उसका इंटीग्रेटेड नेट लॉस वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया है।

कंपनी की तिमाही रिपोर्ट
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के मुताबिक, कंपनी का घाटा जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में पहले से कम होकर 1,032.84 करोड़ रुपये रहा है। टाटा मोटर्स को दिसंबर 2021 तिमाही में 1,516.14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 7,605.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वहीं, एकल आधार पर वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का नेट प्राॅफिट आलोच्य तिमाही के दौरान घटकर 413.35 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,645.68 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि एकल आधार पर उसकी परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में बढ़कर 17,338.27 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,480.42 करोड़ रुपये थी।
क्या है एक्सपर्ट की राय?
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने कहा, “हम टाटा मोटर्स पर अपना सकारात्मक रुख बनाए रखते हैं क्योंकि पीवी सेगमेंट को नए पोर्टफोलियो, एसयूवी के लिए ग्राहक वरीयता और बढ़ती ईवी पैठ के नेतृत्व में आगे बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना है। सीवी वॉल्यूम लाभान्वित होते रहेंगे, बेड़े के उपयोग और माल ढुलाई दरों में सुधार होगा। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर अपनी बाय रेटिंग दी है और संशोधित SOTP आधारित FY24 टारगेट प्राइस ₹ 600 के साथ बनाए रखा है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म IIFL सिक्योरिटीज के मुताबिक, महीनेभर में यह शेयर 460-480 रुपये तक जा सकता है। 360 रुपये के टाॅपलाॅस पर इसे खरीदा जा सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features