लखनऊ: प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में विकास कार्य व कानून-व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए दौरे पर निकले सीएम योगी आदित्यनाथ के अब कड़े तेवर दिखने लगे हैं। ग्राउण्ड जीरो की रिपोर्ट के आधार पर सीएम योगी ने आज महाराजगंज दौरे के दौरान 11 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं सात अधिकारियों के तबादले के आदेश योगी आदित्यनाथ ने दिये हैं।
यह पहली बार है जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस तरह का एक्शन लिया है। यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले अपनी वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कह दी थी कि वह जिलों के दौरे पर निकलेंगे और काम न करने वालों को इस बार चेतावनी नहीं बल्कि एक्शन का सामना करना पड़ेगा।
इसी क्रम ने गुरुवार की दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ महराजगंज जनपद के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहले गार्ड आफ आनर लिया और फिर विकास कार्य से लेकर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।महाराजगंज दौरे के बाद सीएम ने कड़े कदम उठाते हुए 11 अधिकारियों को फौरन ही निलम्बित कर दिया और 7 के ताबदले के आदेश जारी कर दिये।
इन लोगों को सीएम ने किया सस्पेंड
1- विनोद कुमार थानाध्यक्ष पुरदंनपुर
2- चंद्ररेश यादव थानाध्यक्ष फरैंदा
3- गिरीश चंद्र श्रीवास्तव- एसडीएम
4- एसडीएम नौतनवा
5- डाक्टर ठाकुरगंज शैलेश कुमार सिंह
6- संजय श्रीवास्तव बीडीओ
7- रवि सिंह एएओ बेसिक
8- मोहम्मद मुजम्मिल जिला कृषि अधिकारी
9- बीएन ओझा अधीशाषी अभियंता पीडब्लूडी
10- डाक्टर अरशद कमाल
11- डाक्टर बाजपेई
इन लोगों के तबादले के दिये आदेश
1-अशोक कुमार मौर्य डीसी एनआरएलएम
2- गायत्री देवी जिला कार्यक्रम अधिकारी
3- ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एएमए एसओ
4- अमिमत तिवारी डीएसओ
5- सुधीर कुमार एसओ पनियारा
6- श्रीकांत राय एसओ श्यामदेरवा
7- रामाकार यादव एसओ कोठमार