आदेश: यूपी में हर मदरसों में बनाया जाये स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ: यूपी में इस 15 अगस्त पर सभी मदरसों में राष्टï्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगाने का आदेश दिया गया है। यह आदेश यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किया है। साथ ही मदरसों में पढऩे वाले छात्रों को शहीदों के बारे में जानकारी व स्वतंत्रता दिवस के महत्व की जानकारी देने के लिए कहा गया है।


इस संबंध में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने पत्र जारी किया है। इसमें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश से सभी मदरसा स्कूलों में आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। पत्र में हर मदरसे में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगाने गाने की बात लिखी गयी है।

इसके बाद शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। फिर छात्रों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया जाएगा और फिर कुछ देशभक्ति के कार्यक्रम भी होंगे। इसी के साथ इस दिन मदरसों मेें खेलकूद का आयोजन भी कराया जाये और कार्यक्रम के अंत मेंं मिठाई का वितरण भी किया जाये।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com