लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक मदरसे में बांटी गयी मिठाई खाने से 20 बच्चे अचानक बीमार पड़ गये।
सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि बांटी गयी मिठाई में फूफंद लगी थी। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज मऊ इलाके में सय्यादना अबूबकर सिद्दीक नाम से एक मदरसे है। बताया जाता है कि आज इस मदरसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
‘कार्यक्रम खत्म होने के बाद करीब 70 बच्चों को मिठाई बांटी गई। मिठाई खाने के बाद ही अचानक बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। धीरे-धीरे 20 बच्चों की हालत बिगड़ गयी। मदरसे के मौलवियों ने बच्चों को तुरंत सीएचसी में भर्ती करवाया।
बताया जा रहा है कि मदरसे में मोहनलाल गंज के क्वालिटी स्वीट हाउस से मिठाई मंगवायी थी और उसी मिठाई को बांटा गया था। बांटी गयी मिठाई के 8 डिब्बों में फफूंद पाई गई। एसडीएम ने मिठाई सील करके फूूड इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए। मिठाई की दुकान पर पहुंच कर टीम ने सैंपल लिया है।