लखनऊ : बैंक अधिकारी बना जालसाज ने एक व्यक्ति के खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर एटीएम की सारी जानकारी हासिल कर ली और फिर खाते से करीब 17 हजार रुपये निकाल लिये। मैसेज आने पर पीडि़त को ठगी का पता चला तो उसने इस संबंध में पीजीआई कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी।

पीजीआई इलाके में स्थित सरदार पटेल डेंटल कालेज अक्षय कुमार कार्यरत हैं और वह कालेज परिसर में ही रहते हैं। उनका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक में है। बताया जाता है कि 14 अगस्त की शाम अक्षय कुमार के पास एक फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को बैंक हैड आफिस का अधिकारी बताया और अक्षय के खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की बात कही।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features