आज Lenovo K8 Note की पहली सेल, इसमें है डुअल रियर कैमरा

लेनेवो का हाल ही में लॉन्च हुआ लेनोवो के8 नोट  आज पहली बार फ्लैश सेल के लिए है। इस फोन की बिक्री आज अमेजॉन से एक्सक्लूसिव तौर पर दोहपर 12 बजे से होगी। इस फोन के खासियत की बात करें तो एक बजट फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
आज Lenovo K8 Note की पहली सेल, इसमें है डुअल रियर कैमरा

लेनोवो के8 नोट की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Lenovo K8 Note

इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बाच करें तो फोन में डिस्प्ले 5.5 इंच की है जिस पर 2.5 डी का गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हेलियो X23 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली T880 जीपीयू है। फोन 3 जीबी/32 जीबी और 4 जीबी/64 जीबी वेरियंट में है। फोन में 4000mAh की बैटरी है जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

ये भी पढ़े: हिरासत से छूटते ही अखिलेश ने ‍BJP पर किया तीखा वार, दिया ये बड़ा बयान…

इसके अलावा के8 नोट एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 है। कैमरे की बात करें तो enovo K8 Note में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इनमें से एक कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। Lenovo K8 Note के 3GB रैम, 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 और 4GB रैम, 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और  3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। फोन के साथ आपको 15 वॉट का रैपिड चार्जर भी मिलेगा। 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com