65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. शेखर कपूर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित करने वाले पैनल के चेयरमैन हैं. उन्होंने ज्यूरी के बाकी मेंबर्स की मौजूदगी ने पुरस्कारों की घोषणा की. इस बार न्यूटन और बाहुबली- द कन्क्लूजन का डंका बजा है. राजकुमार की फिल्म न्यूटन को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. वहीं बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स के लिए बाहुबली- द कन्क्लूजन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
अवॉर्ड मिलने पर न्यूटन के डायरेक्टर अमित मसूरकर ने खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया. इस उपलब्धि का श्रेय अद्भुत कास्ट, क्रू और छत्तीसगढ़ के लोगों को दिया जहां उन्होंने न्यूटन की शूटिंग पूरी की थी. अमित ने ज्यूरी का भी धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा, इस प्यार के लिए ज्यूरी और भारतीय दर्शकों को धन्यवाद. उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है कि ये अवॉर्ड और इस फिल्म की सफलता रिलेवेंट पॉलिटिकल सिनेमा के लिए बड़ा स्पेस तैयार करेगी.