अभी-अभी: अब रिटायर्ड मास्टर भी फिर से करेंगे नौकरी, यूपी सरकार ने निकाली 12 हजार शिक्षक वैकेंसियां
ऐसे में पिछली भर्ती प्रक्रिया को रोक कर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करना आसान नहीं है। हालांकि एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि इस माह के अंत तक ऑनलाइन पेपर लीक मामले का खुलासा हो जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि एक दो दिन में नियमावली और अधियाचन डीजीपी मुख्यालय से पुलिस भर्ती बोर्ड को भेज दिया जाएगा। इसके बाद भर्ती बोर्ड विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगेगा और भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।
बता दें, सरकार ने हर वर्ष कम से कम 30 हजार सिपाही और 3,200 दरोगा भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया हुआ है। इतना ही नहीं, भाजपा ने इसे अपने संकल्प पत्र का हिस्सा भी बनाया था।