6,650mAh की बैटरी और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए Redmi के दो टैबलेट

Redmi ने ग्लोबल मार्केट में अपने कस्टमर्स के लिए नए टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। चीनी ब्रांड के लेटेस्ट टैबलेट Redmi Pad SE 8.7 4G और Redmi Pad SE 8.7 को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी ने इन में 6GB तक रैम 128GB इनबिल्ट स्टोरेज USB टाइप-C पोर्ट और 6650mAh की बैटरी की भी सुविधा दी है।

ग्लोबल मार्केट में जानी मानी चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने दो नए टैबलेट Redmi Pad SE 8.7 4G और Redmi Pad SE 8.7 को लॉन्च कर दिया है। फीचर्स के मामले में ये दोनों नए मॉडल बहुत खास है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है।

इसके अलावा इनमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.7 इंच की LCD स्क्रीन है। यहां हम इन दोनों डिवाइस के बारे में विस्तार से जानेंगे, जिसमें इसकी कीमत और अन्य डिटेल शामिल है।

Redmi Pad SE 8.7 सीरीज की कीमत

सबसे पहले इसके बेसिक मॉडल यानी Redmi Pad SE 8.7 की बात करते हैं, इस मॉडल की कीमत GBP 119 यानी लगभग 13,000 रुपये से शुरू होती है।
वहीं Redmi Pad SE 8.7 4G की कीमत GBP 149 यानी लगभग 16,000 रुपये तय की गई है।
दोनों मॉडल ऑरोरा ग्रीन, ग्रेफाइट ग्रे और स्काई ब्लू कलर में उपलब्ध हैं।
फिलहाल ये टैबलेट यू.के. में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी सेल 21 अगस्त से शुरू होगी।
अभी इसके इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Redmi Pad SE 8.7 सीरीज स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- Redmi Pad SE 8.7 और इसका 4G वेरिएंट में 8.7-इंच HD+ (800×1,340 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 600nits है। इसके अलावा डिस्प्ले में लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री परफॉर्मेंस के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है।

प्रोसेसर- ये टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर चलते हैं, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज है।

कैमरा- Redmi Pad SE 8.7 4G और Redmi Pad SE 8.7 में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी- Redmi Pad SE 8.7 4G और Redmi Pad SE 8.7 दोनों में 6,650mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स- इन टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं। Redmi Pad SE 8.7 4G 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com