लखनऊ: आज भारतवासियों को जहां एक तरफ नया 200 का नोट मिलने जा रहा है, वहीं इस बीच आप को जानकर थोड़ी हैरानी भी होगी कि जल्द ही 50 के भी नये नोट बाजर में आने वाला हैं। नये 50 के नोट में वहीं सारे फिचर दिये गये हैं जो नये 2000, 500 व 200 के नोट में हैं। फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि नये 50 के नोट के मार्केट में कब आयेंगे।

सूत्र इतना जरुर बताते हैं कि 50 के नये नोट आरबीआई ने तैयार करा लिये हैं। शुक्रवार को जहां एक तरफ आरबीआई 200 के नये नोट जारी करने जारी रही है, वहीं दूसरी तरह 50 के नये नोट मार्केट में भी उतारने की तैयारी जोरों पर चल रही है।

अभी यह भी साफ नहीं हो सका है कि पहले से बाजार में मौजूद 50 के पुराने नोटों का क्या होगा। क्या वह धीरे-धीरे मार्केट से खत्म होंगे या फिर एकदम से ही उनका संचालन रोक दिया जायेगा। हलके आसमानी रंग के 50 के नोट देखने में बेहद ही खुबसूरत हैं। इस 50 के नये नोट में स्वच्छय भारत का लोगो के साथ ही भारतीय संस्कृति की तस्वीरे भी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features